इन्दु प्रभा सेठ:
लेखिका श्रीमती इंदु प्रभा सेठ अपने विद्यार्थी काल से हिंदी साहित्य की सेवा में सतत् सक्रिय हैं। आपने सामाजिक विषयों पर सशस्त पकड़ दर्शाने वाले अनेक उपन्यास लिखें हैं। आपकी प्रकाशित पुस्तकें एवं उपन्यास- बड़ी पुरानी नई कहानी, बूँद जो बन न सकी मोती, एक और गांधारी, कर्मवीरा, एक फौजी ऐसा भी, चक्रव्यूह, घात प्रतिघात, विनम्र जिज्ञासा, क्यों और कब तक, मैं भीष्म, मुंशी प्रेमचंद घर-परिवार और नारी और मस्ती हैं। आपने इनर सर्च फाउंडेशन के मंच से लेखकों और कवियों को एवं लेखन-पठान के वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए इंदु प्रभा पुरस्कार की स्थापना कि हैं।
राजश्री कुमार:
आपने इतिहास में स्नातक एवं सेल्स एंड मार्केटिंग में एमबीए किया है। आप बीजेपी व्यवसाय प्रकोष्ठ में सह-संयोजक और पूर्वांचल मोर्चा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की संयोजिका एवं ‘प्रदेश महिला मोर्चा’ की कार्यकारिणी सदस्य हैं। साथ ही तिब्बत सहयोग मंच स्वदेशी आदि अनेक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं एवं राष्ट्रीय कवि गजेंद्र सोलंकी जी के साथ संस्कार भारती से भी जुड़ी हुई हैं। हिंदी में भावनात्मक और वीर रस की कविताएं लिखने में विशेष रुचि रखती हैं।
संजय शर्मा:
मध्य प्रदेश के सतना में शालेय और महाविद्यालय से बी. ए. एलएलबी. और भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता का डिप्लोमा प्राप्त श्री शर्मा पत्रकारिता जगत से गत ३८ वर्ष से जुड़े हैं। जनसत्ता दिल्ली के सह-संपादक के रूप में कार्यरत हैं। आप अखबार (सतना), टाइगर (सतना), देशबंधु (सतना), जनसत्ता (कोलकाता), वेब दुनिया (इंदौर), दैनिक भास्कर (भोपाल-जयपुर), अमर उजाला (कानपुर, वाराणसी और दिल्ली), वर्तमान में दिल्ली में भी सक्रिय हैं।
निधि कपूर:
दर्शनशास्त्र में एम.ए. (M.A. in Philosophy) कीया है, श्रीमती निधि रंगमंच और अभिनय की गतिविधियों में सक्रिय हैं। विलक्षण रचनात्मक प्रतिभा की धनी महिला निधि अपने नृत्य, संगीत, अभिनय, चित्रकला आदि की कलाओं के माध्यम से स्वयं को दृढ़ता से संलग्न करने की क्षमता रखती हैं। आपके लिए "रचनात्मकता जीवन जीने की एक शैली हैं।"
अनुपमा गोस्वामी:
इनर सर्च फाउंडेशन की डीन श्रीमती गोस्वामी, मनोविज्ञान में स्नातक हैं और पिछले बीस वर्षों से योग व ध्यान की कक्षायें ले रही हैं। आप इनर सर्च फाउंडेशन के NGO Equality Dignity Safety (EDS) की सदस्य हैं। आप ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों का संचालन करती है एवं साहित्य और अध्यात्म-पठन में विशेष रुचि रखती हैं ।