top of page
इनर सर्च फाउंडेशन ने हिंदी भाषा के लेखकों, कवियों एवं रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इन्दु प्रभा पुरस्कार स्थापित किया है। यह पुरस्कार हिंदी भाषा की एक ऐसी कृति को प्रति वर्ष दिया जायेगा जो मानवीय मूल्यों के व्यापक आदर्शों को कहीं ना कहीं रेखांकित और अभिव्यंजित करती हो। कृति कविता, व्यंग्य, नाटक, उपन्यास, संस्मरण, कथा-साहित्य, विवेचन, आलोचना आदि किसी भी विधा से हो सकती है। इस पुरस्कार के लिए लेखक, कवि, रचनाकार स्वयं अपना नाम प्रस्तावित कर सकते हैं। कोई भी कृति का प्रस्ताव रचनाकार के मरणोपरांत स्वीकार नहीं किया जायेगा। पुरस्कार हेतु केवल अप्रकाशित कृति का प्रस्ताव ही स्वीकार किया जायेगा।
मुख्य पृष्ठ: Welcome
इन्दु प्रभा पुरस्कार के आवेदन की प्रक्रिया :
इनर सर्च फाउंडेशन हिंदी भाषा के लेखकों, कवियों एवं रचनाकारों को इन्दु प्रभा पुरस्कार के लिए प्रस्ताव प्रतिवर्षआमंत्रित करता है। इन्दु प्रभा पुरस्कार के आवेदन की प्रक्रिया प्रति वर्ष ५ जुलाई से ३१ दिसंबर तक खुली हैं। पुरस्कार के आवेदन के लिए प्रस्तावित कृति वर्ड फॉर्मेट (Word Format) में प्रस्ताव-पत्रक (Form) के साथ ई-मेल (email) द्वारा इनर सर्च फाउंडेशन को भेजें।
आवेदन के लिए प्रस्तावित कृति का अपेक्षित प्रारूप (Required Format):
* वर्ड फॉर्मेट (MS Word Document)
* पेज साइज: ए ४ (Page Size: A4)
* फॉण्ट: “निर्मला यु आय” (Font: Nirmala UI)
* फॉण्ट साइज: १२ (Font Size: 12)
* हाथ से लिखी कृति (Hand written) स्वीकार नहीं की जाएगी।
* चित्र प्रारूप (Image Format) कृति स्वीकार नहीं की जाएगी।
* अपूर्ण कृति स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुख्य पृष्ठ: Welcome
सुझाव:
* आप अपने टाइपिस्ट से टाइप करवायें और ध्यान रखे कि आप हमें वर्ड फॉर्मेट (Word Format) में ही भेजें।
* यदि आपके पास टाइपिस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो IIRE ADMIN कृति टाइप करने में आपकी सहायता कर सकता है।
* टाइपिंग करने के लिए पूर्ण कृति को स्कैन (Scan) करा कर भेजें।
* IIRE ADMIN टाइप करके आपकी कृति आपको भेजेगा एवं टाइपिंग की गलतियों को ठीक करने में आपको पूर्ण सहयोग देगा।
* यदि आप इसे IIRE से टाइप कराते हैं तो टाइपिंग शुल्क लागू होगा, जो प्रति पेज के अनुसार होगा और उद्धरण (Quotation) ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा, 30% अग्रिम (Advance) प्राप्त करने के बाद ही टाइपिंग की जाएगी।
* समस्त गलतियां दूर करने के बाद पूर्ण कृति वर्ड फॉर्मेट (Word Format) में प्रस्ताव-पत्रक (Form) के साथ पुरस्कार के प्रस्ताव हेतु ई-मेल द्वारा भेजें।
मुख्य पृष्ठ: Welcome
कृति भेजने के लिए लिखें:
* विषय: इन्दु प्रभा पुरस्कार हेतु (Subject: Applying for Indu Prabha Award)
* संलग्न: कृति वर्ड फॉर्मेट (Attachment: Manuscript Word Format)
* ई-मेल (E-mail): iireresearch@isfgroup.in
पुरस्कार सम्मान:
* शॉर्टलिस्ट किए गए पांच कृतियों को ई-प्रमाणपत्र और प्रशंसा पत्र मिलेगा।
* विजेता कृति को ई-प्रमाणपत्र, प्रशंसा-पत्र एवं विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
* विजेता कृति ई-बुक के रूप में ऐमज़ॉन किंडल (Amazon Kindle) पर उपलब्ध करवाई जाएगी
* विजेता कृति की हार्ड कॉपी IIRE बुक स्टोर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। (https://iire.in/Books.aspx)
* विजेता को उनके द्वारा लिखित कृति की बिक्री पर 15% रॉयल्टी मिलेगी।
मुख्य पृष्ठ: Welcome
नियम और शर्तें:
* इनर सर्च फाउंडेशन विजेता कृति एवं प्रतियोगिता में आयी किसी भी कृतियों/ कृति को प्रकाशित, मुद्रित एवं वितरित करने का संपूर्ण अधिकार सुरक्षित रखता हैं।
* प्रकाशित कृति के मूल कॉपीराइट पूरी तरह से लेखक के स्वामित्व में रहेंगे। लेखक अपनी कृति को अन्य प्रकाशक से मुद्रित व प्रकाशित करने/ करवाने का अधिकार रखता है, इसके लिए उन्हें इनर सर्च फाउंडेशन को प्रथम प्रकाशन का उचित श्रेय आदि देना होगा।
* इनर सर्च फाउंडेशन लेखकों द्वारा व्यक्त किए गए किसी भी विचार या दृष्टिकोण का समर्थन नहीं करता है और किसी भी वास्तविक व्यक्तियों या घटनाओं से किसी भी प्रकार की समानता होने के मामले में उत्तरदायी नहीं हैं/होगा।
* इनर सर्च फाउंडेशन किसी भी साहित्यिक दोहराव/ कापी/ चोरी या किसी भी स्रोत के उपयोग/ दुरुपयोग के लिए उत्तरदायी नहीं है/ रहेगा क्योंकि मूल कॉपीराइट पूरी तरह से लेखक के स्वामित्व में है/ होगा।
* 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागी के लिए माता-पिता अथवा और अभिभावकों की लिखित सहमति आवश्यक होगी।
* प्रतियोगिता की मूल भावना को दृष्टिगत रखते हुए नियमों और शर्तों को बिना किसी पूर्व सूचना के बदला जा सकता है।
मुख्य पृष्ठ: Welcome
मुख्य पृष्ठ: About
bottom of page